Instagram

कि‍न्नर लोग शादी में ठुमके लगाने के अलावा ऐसी ज‍िंंदगी भी जीते हैं

अक्सर सुना है कि उनकी दुआ में असर होता है। जिसको दिल से दुआ दे दें, उनकी किस्मत संवर जाती है, जिसको बददुआ दे दें उनका नसीब बिखर जाता है। कभी वो औरत के लिबास में नजर आते हैं, तो कभी मर्दों के। उनका खुद का कोई लिबास नहीं होता। कभी दुत्कारे जाते हैं कभी झिड़के जाते हैं। खुशियों के मौके पर उनका डांस देखने के लिए लोग व्याकुल होते हैं। यही है किन्नरों की जिंदगी।


यूपी के लखनऊ में अलीगंज थाना क्षेत्र में पहली बार ट्रांसजेंडर एक्जि‍बिशन देखने का मौका राजधानी वालों को मिला। इसमें किन्नरों की लाइफ को दिखाया गया। खुद को फ्रेम में देखने के लिए किन्नर बिरादरी भी वहां सज-धज कर आई। उनमें से कुछ ने बोला- अच्छा लगा खुद को ऐसे देखकर।






loading...