Instagram

देश के सबसे लंबे केबल ब्रिज का इनॉगरेशन मोदी कल गुजरात के भरूच में करेंगे

इस ब्रिज को बनाने में 379 करोड़ रुपए का खर्च आया है। इसकी खूबी जानना आवश्यक है




इस ब्रिज पर ज्यादा ट्राफिक होने के कारन बनाना पड़ा दूसरा ब्रिज

इस ब्रिज के शुरू हो जाने से अहमदाबाद-मुंबई नेशनल हाईवे-8 पर भरूच में लगने वाले जाम से निजात मिलने की उम्मीद है।




भरूच में नर्मदा नदी पर बने देश के सबसे लंबे एक्सट्रा डाज्ड केबल ब्रिज का मंगलवार को नरेंद्र मोदी इनॉगरेशन करेंगे। इस मौके पर पीएम एक रैली को भी एड्रेस करेंगे। केबल स्टे ब्रिज की लंबाई 1344 मीटर है। इसको बनाने में दो साल लगे जबकि 379 करोड़ रुपए खर्च हुआ।