Instagram

जीत की ख़ुशी में नीता अम्बानी ने ये क्या कर दिया, भारत में हो रही हे चर्चा

मुंबई के जीतते ही नीता अंबानी ने यूं किया सेलिब्रेट



मुंबई इंडियन्स IPL-10 की चैम्पियन बन गई है। टीम के मैच जीतते ही ओनर नीता अंबानी ने खिलाड़ियों और टीम के स्टाफ से मिलकर खुशी का इजहार किया। हालांकि, वो मैच के बीच में काफी तनाव में नजर आ रही थीं। मैच के बाद नीता अंबानी के विनिंग सेलिब्रेशन के कई फोटोज कैमरे में कैद हुए। वो यहां दोनों बेटों अनंत और आकाश के साथ नजर आईं.





Loading...





North Korea के तानाशाह Kim Jong की बेहद सुंदर बहन, जिसे देखते ही रास्ता छोड़ देते थे Students

North Korea के तानाशाह Kim Jong की बेहद सुंदर बहन, जिसे देखते ही रास्ता छोड़ देते थे Students




Loading...

जानिए क्या क्या शोक फरमाते है अम्बानी के बेटे


आज हम आपको बताएँगे की मुकेश अम्बानी के बेटे आकाश अम्बानी क्या क्या शोक फरमाते है।

वैसे देश में सबसे आमिर बाप का बेटा होना अपने में अलग ही बात हैं कुछ ऐसी ही अलग फीलिंग अम्बानी के बेटे की हैं ,आज हम आपको बताएँगे की मुकेश अम्बानी के बेटे आकाश अम्बानी क्या क्या शौक फरमाते है अरबपति अम्बानी के बेटे के शौक जान कर आपकी आंखे खुली की खुली रह जाएगी …. खाना , महंगी महंगी करो में घूमना , लडकियों ने साथ डेट पे जाना !!! ऐसे बहुत से बाते हैं जो शायद ही आपको अम्बानी के बेटे के बारे में पता होगी , अम्बानी की बाकि शोको के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे दी गयी इस विडियो में देखे जहाँ आपको कुछ ऐसी बाते के बारे में पता लगेगा जो अपने कभी सोची भी नहीं होगी.


Loading...


Inside view of Gokul Dham Society

अंदर से ऐसी दिखती है गोकुल धाम सोसाइटी और अब्दुल की सोड़ा शॉप




असली में ऐसी दिखती है गोकुल धाम सोसाइटी और अब्दुल की सोड़ा शॉप, 

Loading...

हेल्थी पनीर टिक्का पिज्जा

पिज्जा खाने मन तो करता है लेकिन हेल्थ कॉन्सस होने की वजह से खा नहीं पाते हैं. तो हम बता रहे हैं ऐसा पिज्जा जिसे आप पेट भरकर खा सकते हैं. देखें पनीर टिक्का पिज्जा की रेसिपी...



रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
कितने लोगों के लिए : 1 - 2
समय : 15 से 30 मिनट
कैलोरी : 2500
मील टाइप : वेज

  • आवश्यक सामग्री बेस बनाने के लिए सामग्री
loading...

2 कप मैदा
2 बड़े चम्मच ऑलिव ऑयल
स्वादानुसार नमक
1 छोटा चम्मच चीनी 
चुटकीभर यीस्ट

  • पिज्जा टॉपिंग के लिए

1 बारीक कटी शिमला मिर्च
1 बड़ा चम्मच पनीर छोटे क्यूब्स में कटे हुए
3 बड़े चममच बेबी कॉर्न
1/2 कप पिज्जा सॉस
2 क्यूब्स चीज़
1 छोटा चम्मच हर्ब्स धनिया, पोदीना 
1 छोटा चम्मच बेसिक पाउडर 
स्वादानुसार नमक


  • विधि

- टॉपिंग के लिए पैन में तेल डालकर तेज आंच में गर्म करें. 
- तेल गर्म होने पर इसमें सभी सब्जियां, पनीर व नमक डालकर हल्का पकाकर आंच से उतार लें.
- मैदा छान लें और इसमें इंस्टेंट यीस्ट, नमक, चीनी और ऑलिव ऑयल मिला कर गुनगुने पानी से गूंद लें.
- इसे ढककर किसी गरम जगह पर 10-15 मिनट के लिए रख दें. आटा फूल कर दोगुना हो जाएगा.
- तय समय बाद आटे की मोटी रोटी बेलकर पिज्जा बेस तैयार कर लें. (बिना ओवन के इस तरीके से बनाएं तवे पर पिज्जा )
- मीडियम आंच पर नॉनस्टिक पैन में हल्का-सा तेल डालकर गरम करें.
- तैयार पिज्जा को तवे पर रखकर निचला हिस्सा सुनहरा होने तक ढककर धीमी आंच पर पकाएं.
- अब इस पर टॉपिंग के लिए पहले सॉस की लेअर लगाएं. फिर चीज कद्दूकस कर फैलाएं. 
- फिर सब्जियों का मिश्रण फैला दें और 5 मिनट तक सेंकें. (क्या कभी आलू पिज्जा खाया है...)
- चीज पिघलने व निचला हिस्सा सुनहरा होने पर पिज्जा को आंच से उतार लें.
- तैयार पिज्जा को मिक्स हर्ब्स से गार्निश कर सर्व करें.