Instagram

Baby journey of pregnancy time

मां के गर्भ में इस तरह बड़ा होता है बच्चा, फोटोग्राफर ने दिखाई 9 महीने की जर्नी



दुनिया में ऐसी कई चीजें होती हैं, जिन्हें हम देख नहीं पाते हैं। लेकिन कुछ ऐसे फोटोग्राफर्स होते हैं, जो अपनी नजर से हमें इन चीजों को देखने का मौका देते हैं। ऐसे ही एक फोटोग्राफर थे लेनार्ट नील्सन। आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं लेनार्ट की नजरों से क्लिक हुईं वो फोटोज, जिसमें गर्भ में पल रहे बच्चे की जर्नी दिखाई गई है। खूबसूरती के साथ कैद की गई 9 महीने की जर्नी...



लेनार्ट ने अपने करियर में ज्यादातर समय गर्भ में पल रहे बच्चों की फोटोज क्लिक करने में बिताई। लेनार्ट दुनिया के पहले शख्स हैं, जिन्होंने इंसान के बच्चे की गर्भ वाली फोटो क्लिक की थी। 1965 में उन्होंने "A Child Was Born” नाम की किताब भी लिखी थी। 28 जनवरी, 2017 को इनकी मौत हो गई। लेकिन अपने पीछे उन्होंने जो तस्वीरें छोड़ी हैं, उन्हें देखकर कोई भी दंग रह जाएगा। बच्चे की गर्भ के 9 महीने की जर्नी दिखाती ये फोटोज उसके अंडे से बच्चे तक का सफर दिखाती है। यहां हम आपको 15 फोटोज में दिखा रहे हैं ये पूरा सफर।


  • After 1 Week (एक हफ्ते के बाद ऐसा दिखता है बच्चा)
  • बच्चे की दिल की पहली धड़कन दिखाती फोटो


  • 4 हफ्ते के बाद क्लिक हुई फोटो

  • छठवे हफ्ते में प्लासेन्टा से यूं मां से जुड़ता है बच्चा


  • गर्भ में 2 महीने का बच्चा

  • दसवें हफ्ते में बनने लगती हैं आंखें

  • चौथे हफ्ते में हाथ और पैर विकसित होते हैं

  • यूं इंसान की शक्ल लेता है

  • जन्म से एक महीने पहले की फोटो






Recall all Cars Due to Fuel Problem

अगर आपके पास हे यह कार तो करनी पड़ेगी कंपनी को वापस 


लग्जरी ब्रांड लैंबॉर्गिनी ने 6000 कारें रीकॉल की हैं। इनमें 27 और 30 करोड़ रुपए कीमत वाली 12 वेनेनो मॉडल की कारें भी शामिल हैं। रीकॉल की गईं कारों में ज्यादा तादाद इसके अवेंटाडोर मॉडल की है। इसकी कीमत 2.67 करोड़ रुपए है। रीकॉल किए जाने की वजह इसके फ्यूल सिस्टम में खराबी पाया जाना है। जिससे आग लगने का था खतरा...

- इस सुपरकार के फ्यूल सिस्टम में फॉल्ट आया। इससे आग लगने का खतरा था। इसकी वजह से कंपनी ने कुछ मॉडल्स को रीकॉल किया।
- बता दें कि लैंबॉर्गिनी वेनेनो बहुत रेयर कार है। दुनिया में सिर्फ 12 लोगों ने ही इसे खरीदा है। लैंबॉर्गिनी वेनेनो की 3 हार्डटॉप कारें बेची गईं। बाकी 9 कारें कन्वर्टेबल कूप मॉडल की हैं।
- इसमें 6.5 लीटर का L539 इंजन लगा हुआ है। ये 750 हॉर्स पावर और 12 सिलेंडर वाला है।
- रीकॉल नोटिस US नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) ने जारी किया है।


रीकॉल होने की वजह

- फ्यूल टैंक फुल होने पर कार के एग्जॉस्ट सिस्टम में फ्यूल पहुंचने का खतरा था। 
- बुधवार को लैंबॉर्गिनी की तरफ से जारी स्टेटमेंट में वर्ल्डवाइड 7 कारों में आग लगने की बात मानी गई।
- वेनेनो के मालिकों ने इसकी शिकायत NHTSA को की। इसके बाद नोटिस जारी किया गया।
- फॉक्सवेगन ग्रुप ने न सिर्फ इन 12 कारों को बल्कि 5888 लैंबॉर्गिनी अवेंटाडोर को भी रीकॉल किया है।



Woman gave birth to GOAT after pregnancy


Strange of GOD

A woman has given birth to a goat after a two-year pregnancy, Nigerian media has claimed.

The woman, who was unnamed in the coverage, was reported to have been pregnant for two years and went to a community centre for help.

A free medical treatment clinic had been set up by a local pastor and the woman's labour was apparently brought on.

Crowds gathered to watch with local media reporting an infant goat-like animal covered in a pool of blood on the concrete floor.

Footage has also been released showing the blood-soaked animal which locals say backs up the bizarre claims.


The incident was said to have taken place in the city of Port Harcourt in Nigeria and was first reported on social media, before being picked up in the country's regional news websites including Nigeria Today, the Daily Post and the Herald.

It is not known how the goat ended up lying in the pool of blood.




JIO DTH FREE PLAN BOOKING START

फ्री सर्विस के साथ लॉन्च होगा JIO DTH

 रिलायंस जियो जल्द ही अपनी DTH सर्विस शुरू करने वाली है। हालांकि, अभी कंपनी ने इसकी तारीख को लेकर किसी तरह का एलान नहीं किया है, लेकिन अब DTH सेट टॉप बॉक्स की फोटो सामने आई है। फोटो के लीक होने के बाद ऐसा माना जा सकता है कि यूजर्स को इस जल्द ही इस सर्विस का फायदा मिलेगा। फोटो में DTH सेट टॉप बॉक्स के साथ रिमोट भी दिखाई दे रहा है। DTH सर्विस को लेकर पहले भी मीडिया में लगातार खबरें आती रही हैं।


रिलायंस जियो कंपनी ने 5 सितंबर, 2017 को जियो सिम लॉन्च करके डेब्यू किया था। जियो यूजर्स की संख्या लगभग 75 मिलियन हो चुकी है। कंपनी के साथ कम समय में ज्यादा यूजर्स जुड़ने का बड़ा कारण फ्री इंटरनेट, कॉलिंग और रोमिंग है। ऐसे में ये माना जा रहा है कि कंपनी जियो सिम की तरह DTH सर्विस भी फ्री ऑफर के साथ लॉन्च कर सकती है।

जियो DTH सेट टॉप बॉक्स का डिजाइन अन्य कंपनियों के सेट टॉप बॉक्स से पूरी तरह अलग है। इसे गोल डिजाइन वाले ब्लूटूथ स्पीकर की तरह बनाया गया है। इसका फ्रंट कैसा है ये तो फोटो में नजर नहीं आ रहा, लेकिन बैक साइड में S/PDIF पोर्ट, HDMI पोर्ट, USB पोर्ट और एक LAN पोर्ट दिया गया है। इसके साथ पावर के लिए DC IN लाइन कनेक्टर भी है। बॉक्स ऊपर की तरफ से पूरी तरह प्लेन है।

“वेलकम ऑफर” के तहत मिलेगा 6 महीने का मुफ्त सब्सक्रिप्शन


हाल ही में प्रकाशित हुई GIZBOT की एक रिपोर्ट के अनुसार, मुकेश अम्बानी की कंपनी रिलायंस जियो जल्द ही अपनी DTH सेवा को लॉन्च करने जा रही है. और बता दें कि इसे 15, दिसम्बर 2016 तक लॉन्च किया जा सकता है. इसके अलावा रिपोर्ट कहती है कि इसके लिए रिलायंस जियो महज़ Rs. 185 महीना से भी कम कीमत लेने वाली है.

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, “इसके हार्डवेयर में आपको एक सेटटॉप बॉक्स मिल रहा है इसके साथ साथ एक एंड्राइड स्मार्टबॉक्स या एक एप्पल टीवी मिल रहा है जिसके साथ आपको अपने कॉन्टेंट पर कण्ट्रोल कर सकते हैं और गेम्स का आनंद ले सकते हैं.”

रिलायंस जियो के अनुसार, इस DTH सेवा को JioTV नाम दिया गया है. जो आपको लगभग 360 चैनल्स के साथ मिलेगा और इनमें से लगभग 50 HD चैनल होने वाले हैं. ये सेवा आपको सात दिन के कैच अप ऑप्शन के साथ मिलने वाली है.



ये हैं 5 सबसे सस्‍ती बाइक जो देती हैं 1 लीटर में 90 किलोमीटर तक का माइलेज

सबसे सस्‍ती बाइक

भारत में 1 अप्रैल 2017 ने नया बीएस-4 नॉर्म लागू होने वाला है। ऐसे में कंपनि‍यों ने अपने मॉडल्‍स को इस प्‍लैटफॉर्म पर बनाना शुरू कर दि‍या है। कंपनि‍यों की ओर से कीमतों में भी बदलाव कि‍या जा रहा है। ऐसे में यहां आपको बताया जा रहा है कि‍ मौजूदा मार्केट में ऐसी कौन सी बाइक्‍स हैं जि‍नकी कीमत सबसे कम है। साथ ही यह माइलेज के मामले में भी सबसे आगे हैं। 

टीवीएस स्‍टार सि‍टी   


कीमत : 43 हजार रुपए (एक्‍स शोरूम दिल्‍ली)   
इंजन : 109.7 सीसी... 
पावर : 8.2 बीएचपी 
टॉर्क : 8.1 एनएम... 
माइलेज : 86 kmpl


महिंद्रा सेंच्‍यूरो


कीमत : 45 हजार रुपए (एक्‍स शोरूम, दि‍ल्‍ली)

इस लि‍स्‍ट में महिंद्रा की एक और बाइक सेंच्‍यूरा भी है। यह बाइक आपको स्‍पोर्टी लुक में मि‍लती है।... 

होंडा ड्रीम युगा...



कीमत : 45 हजार रुपए (एक्‍स शोरूम दि‍ल्‍ली)... 

होंडा ने इको टेक्‍नोलॉजी बेस्‍ड बाइक ड्रीम युगा को लॉन्‍च कि‍या था।  
इंजन : 110 
सीसी पावर : 5.5 
बीएचपी टॉर्क : 8.91 
एनएम माइलेज : 70kmpl... 

बजाज डि‍स्‍कवर... 


कीमत : 44,500 से 46,500 रुपए (एक्‍स शोरूम दि‍ल्‍ली)   
इंजन : 94.38 
सीसी पावर : 7.7 
बीएचपी टॉक : 7.85 
एनएम माइलेज : 91 kmpl... 

हीरो स्‍पेंडर प्‍लस... 


कीमत : 47 हजार रुपए (एक्‍स शोरूम दि‍ल्‍ली)
इंजन : 97.2 
सीसी पावर : 5.5 
केडब्‍ल्‍यू टॉर्क :  7.95 
एनएम माइलेज : 80.6 kmpl...