Instagram
Showing posts with label company recall car. Show all posts
Showing posts with label company recall car. Show all posts

Recall all Cars Due to Fuel Problem

अगर आपके पास हे यह कार तो करनी पड़ेगी कंपनी को वापस 


लग्जरी ब्रांड लैंबॉर्गिनी ने 6000 कारें रीकॉल की हैं। इनमें 27 और 30 करोड़ रुपए कीमत वाली 12 वेनेनो मॉडल की कारें भी शामिल हैं। रीकॉल की गईं कारों में ज्यादा तादाद इसके अवेंटाडोर मॉडल की है। इसकी कीमत 2.67 करोड़ रुपए है। रीकॉल किए जाने की वजह इसके फ्यूल सिस्टम में खराबी पाया जाना है। जिससे आग लगने का था खतरा...

- इस सुपरकार के फ्यूल सिस्टम में फॉल्ट आया। इससे आग लगने का खतरा था। इसकी वजह से कंपनी ने कुछ मॉडल्स को रीकॉल किया।
- बता दें कि लैंबॉर्गिनी वेनेनो बहुत रेयर कार है। दुनिया में सिर्फ 12 लोगों ने ही इसे खरीदा है। लैंबॉर्गिनी वेनेनो की 3 हार्डटॉप कारें बेची गईं। बाकी 9 कारें कन्वर्टेबल कूप मॉडल की हैं।
- इसमें 6.5 लीटर का L539 इंजन लगा हुआ है। ये 750 हॉर्स पावर और 12 सिलेंडर वाला है।
- रीकॉल नोटिस US नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) ने जारी किया है।


रीकॉल होने की वजह

- फ्यूल टैंक फुल होने पर कार के एग्जॉस्ट सिस्टम में फ्यूल पहुंचने का खतरा था। 
- बुधवार को लैंबॉर्गिनी की तरफ से जारी स्टेटमेंट में वर्ल्डवाइड 7 कारों में आग लगने की बात मानी गई।
- वेनेनो के मालिकों ने इसकी शिकायत NHTSA को की। इसके बाद नोटिस जारी किया गया।
- फॉक्सवेगन ग्रुप ने न सिर्फ इन 12 कारों को बल्कि 5888 लैंबॉर्गिनी अवेंटाडोर को भी रीकॉल किया है।