कौन कर सकता है स्पर्म डोनेट? जानिए इससे जुड़े ऐसे ही 10 सवाल और जवाब
जिन महिलाओं के पतियों में स्पर्म काउंट जीरो होता है, उनकी मां बनने में मदद करते हैं स्पर्म बैंक। ये वह जगह है जहां पर किसी स्वस्थ पुरुष का स्पर्म लेकर स्टोर किया जाता है और जरूरतमंद कपल्स को फर्टिलिटी क्लिनिक्स के जरिए मुहैया कराया जाता है। स्पर्म बैंक और स्पर्म डोनेशन को लेकर कई तरह की क्यूरोसिटी रही है। 10 सवाल-जवाब के जरिए ऐसी ही क्यूरोसिटीज का समाधान कर रहे हैं