Instagram

Kapil Dev ने गुस्से में आकर Rishabh Pant को दी गंदी गाली कहा Watch Video

Kapil Dev ने गुस्से में आकर Rishabh Pant को





Get more money in navratri


नवरात्र में चुपचाप करें दस रूपये के एक सिक्का का टोटका खूब बरसेगा पैसा ही पैसा Navratri 2017
x

Angry Ravish Kumar speaks on Gori Lankesh against Modi

मुझे दुख हैं मोदी जैसा गुंडा मेरा प्रधान मंत्री है




Who can do Sperm Donet Where Sperm Bank

कौन कर सकता है स्पर्म डोनेट? जानिए इससे जुड़े ऐसे ही 10 सवाल और जवाब





जिन महिलाओं के पतियों में स्पर्म काउंट जीरो होता है, उनकी मां बनने में मदद करते हैं स्पर्म बैंक। ये वह जगह है जहां पर किसी स्वस्थ पुरुष का स्पर्म लेकर स्टोर किया जाता है और जरूरतमंद कपल्स को फर्टिलिटी क्लिनिक्स के जरिए मुहैया कराया जाता है। स्पर्म बैंक और स्पर्म डोनेशन को लेकर कई तरह की क्यूरोसिटी रही है। 10 सवाल-जवाब के जरिए ऐसी ही क्यूरोसिटीज का समाधान कर रहे हैं










10 मिनट में बनाना सीखें चॉकलेट

कोकोआ पाउडर, शहद, नारियल का तेल और नट्स के इस्तेमाल से सिर्फ 10 मिनट में जानिए चॉकलेट बनाना. यकीन मानिए इसका स्वाद बहुत अच्छा लगेगा.



आवश्यक सामग्री

2 कप कोकोआ पाउडर/cocoa powder
1 कप नारियल का तेल/virgin coconut oil
4 बड़ा चम्मच शहद/honey
3 बड़ा चम्मच बादाम टुकड़ों में कटे हुए/ almond nuts
3 बड़ा चम्मच काजू/ cashew nuts
चॉकलेट मोल्ड
1 कप पानी

विधि
- सबसे पहले 2 अलग-अलग साइज के सॉस पैन या बर्तन ले लें. (चॉकलेट ओट्स स्मूदी )
- इसके बाद बड़े वाले बर्तन में पानी डालकर इसे धीमी आंच में रखें.
- फिर इसके ऊपर छोटा बर्तन रखें. ध्यान रखें बर्तन बड़े वाले बर्तन के ऊपर फिट हो जाए.
- फिर ऊपर वाले बर्तन में नारियल का तेल डाल और इसे पिघलने दें. (आप चाहें कोकोआ बटर का भी इस्तेमाल चॉकलेट बनाने में कर सकते हैं.)

- जब तेल या बटर अच्छी तरह पिघल जाए तो आंच बंद कर दें.
- अब एक बड़े बाउल में कोकोआ पाउडर डालें और इसपर धीरे-धीरे तेल डालते जाएं और मिलाते जाएं. ऐसा करने से इसमें गांठ नहीं पड़ेंगे.

- तेल और पाउडर को अच्छी तरह मिक्स करने के बाद इसमें शहद डालें और मिला लें.
- चॉकलेट का घोल तैयार है.
 
- अब मोल्ड में एक-एक चम्मच चॉकलेट पेस्ट डालें फिर इसमें बादाम और काजू डालें.
- इसके बाद मोल्ड को फिर से ऊपर से चॉकलेट डालकर फिल कर दें. 
- चॉकलेट फिल करने के बाद इसे फ्रीजर में 1 घंटे के लिए सेट होने के लिए रख दें.
- तय समय बाद चॉकलेट मोल्ड को फ्रीजर से निकालें और मजे से खाएं.

नोट- 
- शहद डालने से चॉकलेट ज्यादा हेल्दी हो जाती है. आप चाहें तो ब्राउन शुगर पाउडर डाल सकते हैं.
- आप कोकोनट ऑयल की जगह साधारण बटर या फिर कोकोआ बटर से भी चॉकलेट बना सकते हैं.
- तेल या बटर पिघलने के बाद इसमें सीधे भी कोकोआ पाउडर डाल सकते हैं. पर ऐसा करने से इसमें गांठ पड़ने के चांसेस ज्यादा रहते हैं. इसलिए कोशिश करें कि पाउडर पर तेल या बटर डालकर मिक्स करें.
- चॉकलेट में आप वनीला एक्ट्रैक्ट और किशमिश भी डाल सकते हैं.
- अगर ड्राईफ्रूट्स नहीं है तो आप मूंगफली की फिलिंग कर सकते हैं.
- अगर आप बिना नट्स वाली चॉकलेट बनाना चाहते हैं तो फिर ड्राईफ्रूट्स न डालें.
- आप चाहें तो मिल्क पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.