Instagram
Showing posts with label Anil ambani love story. Show all posts
Showing posts with label Anil ambani love story. Show all posts

शादी से पहले हुआ था अनिल-टीना का ब्रेकअप, एक भूकंप से फिर आए करीब

अनिल अंबानी की लव स्टोरी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है। इनकी लव स्टोरी की शुरुआत घरवालों की नाराजगी से हुई थी।





जो बाद में ब्रेकअप और फिर शादी तक पहुंचीं। रिलायंस ग्रुप के फाउंडर धीरूभाई अंबानी के छोटे बेटे अनिल अंबानी का 4 जून को बर्थडे है। अनिल ने अपने जमाने की फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस टीना मुनीम से लव मैरिज की है।




1986 में अनिल अंबानी की टीना मुनीम से पहली मुलाकात हुई थी। अनिल ने एक मैरिज फंक्शन में पहली बार टीना को देखा था। टीना ब्लैक ड्रेस में पहुंची थीं, जो अनिल को खासी पसंद आई। - इस मुलाकात का जरिया टीना का भतीजा करन बना था। उस दौर में टीना बॉलीवुड की बड़ी स्टार थीं।




टीना ने अनिल से पहली मुलाकात के समय तक रिलायंस के बारे में कुछ भी नहीं सुना था। हालांकि, एक इंटरव्यू में टीना ने बताया था कि पहली मुलाकात में अनिल उन्हें काफी पसंद आए थे। 

अंबानी फैमिली को पसंद नहीं थी टीना - 

अनिल ने जब टीना के बारे में अपने परिवार को बताया तो वे इस रिश्ते के खिलाफ थे। 

-वे नहीं चाहते थे कि कोई एक्ट्रेस उनके घर की बहू बने। फैमिली प्रेशर के चलते अनिल ने टीना से दूर होने का फैसला लिया।




- रिपोर्ट्स के मुताबिक जब उन्होंने यह फैसला टीना को बताया तो, उन्होंने कोई रिएक्शन नहीं दिया। हालांकि, इससे टीना को गहरा धक्का लगा था। दोनों दूर हो गए। 

 भूकंप के बाद फिर शुरू हुई बातचीत

- लेकिन इस लव स्टोरी का क्लाइमैक्स यह नहीं था। मिलना, बिछड़ना और बिछड़कर फिर मिलना। - 1989 में अमेरिका के लॉस एंजिल्स में बड़ा भूकंप आया था। उस वक्त टीना वहीं थीं। अनिल ने किसी तरह नंबर खोजकर टीना को फोन किया। 

- फोन पर अनिल ने केवल टीना से पूछा क्या तुम ठीक हो? टीना का जवाब मिलते ही कोई और बात किए बगैर अनिल ने फोन काट दिया। 

- अनिल के इस बर्ताव से टीना हैरान हो गईं। टीना से भी रहा नहीं गया और दोनों के बीच फिर बातचीत शुरू हो गई। 

 1991 में हुई थी शादी 

- इसके बाद दोनों एक बार फिर से करीब आए। टीना और अनिल के बीच हुई मुलाकातों में अक्सर दोनों अपनी लोकल भाषा गुजराती में ही बात करते थे। 

- बाद में परिवार की सहमति के बाद 1991 में अनिल और टीना की शादी हो गई।