Instagram

इस वजह से मोदी-शाह की जोड़ी ने चुना योगी आदित्यनाथ को

मोदी मैजिक के सहारे यूपी में प्रचंड बहुमत से जीतकर सत्ता में आई बीजेपी ने सीएम के नाम पर फैसला करने में एक हफ्ता लगाया. लखनऊ से लेकर दिल्ली तक खूब मंथन हुआ. तमाम दावेदारों के नामों पर चर्चा हुई और अब योगी आदित्यनाथ के नाम पर मुहर लग गई है. आखिर कौन सी ऐसी वजहें रहीं जिससे योगी आदित्यनाथ यूपी की कुर्सी की रेस में सबसे आगे हो गए.


1. प्रचंड बहुमत से BJP की हिचकिचाहट खत्म
403 में 325 सीटों पर जीतकर प्रचंड बहुमत के साथ यूपी की सत्ता में आई बीजेपी के सामने सीएम के नाम को लेकर कोई दुविधा नहीं दिखी. कारण है बहुमत इतना बड़ा मिला कि मोदी और अमित शाह के सामने किसी के पक्ष में भी फैसले लेने की आजादी थी. सबसे बड़े दावेदार राजनाथ सिंह ने अपना नाम वापस ले लिया और इसके बाद योगी आदित्यनाथ केशव मौर्य और मनोज सिन्हा जैसे दावेदारों के पीछे छोड़ते हुए सीएम की रेस में सबसे आगे हो गए.

2. कट्टर हिंदुत्ववादी की छवि
योगी आदित्यनाथ संघ के भी करीबी माने जाते हैं. गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर के महंत हैं और हिंदू युवा वाहिनी के संस्थापक भी हैं. लव जेहाद और राम मंदिर जैसे मुद्दों को लेकर वे अपना कट्टर रुख अक्सर दिखाते रहे हैं. हिंदू वाहिनी के जरिए आदित्यनाथ हिन्दू युवाओं को एकजुट कर सामाजिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रवादी मुद्दों पर पूर्वांचल में माहौल अपने पक्ष में रखने में कामयाब रहे हैं. राम मंदिर निर्माण के वादे के साथ यूपी की सत्ता में आई बीजेपी के लिए योगी आदित्यनाथ की ये छवि काफी काम आ सकती है.

3. तगड़ी जमीनी पकड़ और लंबा राजनीतिक अनुभव
योगी आदित्यनाथ पांच बार से लगातार गोरखपुर के सांसद रहे हैं. योगी आदित्यनाथ गोरखपुर लोकसभा सीट से 2014 में तीन लाख से भी अधिक सीटों से चुनाव जीते थे. 2009 में दो लाख से भी अधिक वोटों से जीत हासिल की थी. पूर्वांचल की 60 से अधिक सीटों पर योगी आदित्यनाथ की पकड़ मानी जाती है. बाकी के दावेदार यहीं योगी से पीछे छूट गए.

4. पूर्वांचल पर मोदी का फोकस
2014 में जब नरेंद्र मोदी वाराणसी से लोकसभा का चुनाव लड़ने उतरे थे तभी संकेत मिल गया था कि यूपी की जंग जीतने के लिए बीजेपी पूर्वांचल पर पूरा फोकस रखेगी. लोकसभा की 80 में से 73 सीटें बीजेपी और सहयोगियों ने जीत ली. अब विधानसभा चुनाव में भी पूर्वांचल की अधिकांश सीटें बीजेपी के खाते में गई हैं. ऐसे में सीएम पूर्वांचल से होगा इसके बारे में लंबे समय से कयास लग रहे थे. हालांकि, पहले मनोज सिन्हा का नाम आगे चल रहा था लेकिन आखिरी रेस में योगी उड़ान भरते दिखे.


loading...
5. अन्य दावेदारों का कोई जमीनी आधार नहीं
यूपी सीएम की रेस में शामिल अन्य दावेदारों का कोई जमीनी आधार नहीं होना भी योगी के पक्ष में गया. योगी आदित्यनाथ पूर्वांचल की 60 से अधिक विधानसभा सीटों और कई लोकसभा क्षेत्रों में असर रखते हैं. जबकि केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आरोपों और मनोज सिन्हा की क्षेत्र में जमीनी पकड़ नहीं होना उनके खिलाफ गया. योगी आदित्यनाथ पांच बार के सांसद हैं. गोरखपुर की लोकसभा सीट से उनके इस्तीफे के बाद भी बीजेपी के उम्मीदवार की जीत लगभग पक्की है.

नमक के पानी से नहाएंगे तो होंगे ये १० फायदे


अधिकतर लोग नमक को सिर्फ खाने में यूज करते हैं। लेकिन अगर इसे नहाने के पानी में मिलाकर नहाया जाए तो यह बॉडी को कई तरह के हेल्थ बेनिफिट्स भी देता है। इसमें मौजूद मैग्नीशियम, कैल्शियम, सोडियम जैसे मिनरल्स बॉडी को इन्फेक्शन से बचाते हैं।




नमक के पानी में मौजूद तत्त्व फंगल इंफेक्शन बढ़ने से रोकता है और डेंड्रफ की परेशानी से छुटकारा मिल सकता है| आजकल डेंड्रफ का प्रॉब्लम कुछ ज्यादा हो गया है| नमक के पानी में नहाने से ये डेंड्रफ चला जायेगा


loading...

नमक के पानी से नहाने से शरीर की थकान और स्ट्रेस दूर होता है इससे ब्रेन रिलेक्स होता है और रात में नींद भी अच्छी आती है 



नमक के पानी में नहाने से ब्लड सर्क्युलेशन अच्छा होता है साथ में बालो के बेक्टेरिया भी ख़तम हो जाते है| नमक के पानी से बाल धोने से बाल हेल्धी और शाइनी बनते है 

नमक के पानी से नहाने से हड्डियों में होनेवाला दर्द से राहत मिलती है, इससे जॉइंट पैइन की प्रॉब्लम भी दूर होती है 

नमक के पानी से नहाने से मसल्स रिलेक्श होती है और मसल्स पैइन भी दूर होता है 


नमक का पानी स्किन की डेड सेल्स को निकलने में मदद करता है, जिससे स्किन सॉफ्ट और साइनी बनेगी और साथ में रंग भी खिलेगा 


अदरख की चाय के साथ अदरख की ये चीज भी है सेहत के लिए अच्छी


अदरक का इस्तेमाल हम सभी अपने-अपने घरों में करते हैं. कुछ लोग इसका इस्तेमाल मसाले के तौर पर करते हैं तो कुछ गार्निशिंग के लिए. इसके अरोमा और फ्लेवर से खाने का स्वाद बढ़ जाता है. 




कब्ज से हैं परेशान तो कीजिये यह आयुर्वेदिक उपचार 

साथ ही ये जलनरोधी, एंटीफंगल, एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल खूबियों से भी भरपूर होता है. इसकी वजह से ये एक हेल्थ टिश्यू को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता है. अदरक को कई तरह से खाया जा सकता है लेकिन चाय में इसका इस्तेमाल करना काफी फायदेमंद होता है. 
किसी को भी हे अगर केंसर तो करे ये घरेलु इलाज 


लेकिन अदरक की चाय के साथ-साथ अदरक का पानी भी स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होता है.

1. पाचन में मददगार: अदरक वाला पानी शरीर में डाइजेस्टिव जूस को बढ़ाता है. इसके सेवन से पाचन क्रिया में सुधार आता है और खाना आसानी से पच जाता है.

2. त्वचा संबंधी रोगों को दूर रखता है: अदरक का पानी पीने से खून साफ होता है और स्किन ग्लो करती है. ये पिंपल्स और स्किन इंफेक्शन के खतरे को भी दूर करता है.

3. मधुमेह को कंट्रोल करता है: अदरक का पानी डायबिटीज के मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इसके नियमित सेवन से रीर का ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल होता है. इतना ही नहीं इससे आम लोगों में डायबिटीज होने का खतरा भी कम होता है.

वियाग्रा के बदले बहेतर - लंबा सेक्स के लिए इसे अपनाये  

4. दर्द से राहत: अदरक का पानी नियमित रुप से पीने से ब्लड सर्कुलेशन ठीक रहता है और मसल्स में होने वाले दर्द से राहत मिलती है. साथ ही सिर दर्द में भी ये बहुत फायदेमंद होता है.

5. वजन कंट्रोल में रखता है: अदरक के पानी से शरीर का मेटाबॉलिज्म ठीक रहता है. इसे रोज पीने से शरीर का अतिरिक्त फैट खत्म हो जाता है.
6. कैंसर से रक्षा: अदरक में कैंसर से लड़नेवाले तत्व पाए जाते हैं. इसका पानी फेफड़ें, प्रोस्टेट, ओवेरियन, कोलोन, ब्रेस्ट, स्किन और पेन्क्रिएटिक कैंसर से रक्षा करता है.

7. रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है: अदरक का पानी शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है. हर रोज इसे पीने से सर्दी-खांसी और वायरल इंफेक्शन जैसी बीमारियों के खतरे कम हो जाता है. इसके अलावा यह कफ की समस्या को भी दूर करता है.

कि‍न्नर लोग शादी में ठुमके लगाने के अलावा ऐसी ज‍िंंदगी भी जीते हैं

अक्सर सुना है कि उनकी दुआ में असर होता है। जिसको दिल से दुआ दे दें, उनकी किस्मत संवर जाती है, जिसको बददुआ दे दें उनका नसीब बिखर जाता है। कभी वो औरत के लिबास में नजर आते हैं, तो कभी मर्दों के। उनका खुद का कोई लिबास नहीं होता। कभी दुत्कारे जाते हैं कभी झिड़के जाते हैं। खुशियों के मौके पर उनका डांस देखने के लिए लोग व्याकुल होते हैं। यही है किन्नरों की जिंदगी।


यूपी के लखनऊ में अलीगंज थाना क्षेत्र में पहली बार ट्रांसजेंडर एक्जि‍बिशन देखने का मौका राजधानी वालों को मिला। इसमें किन्नरों की लाइफ को दिखाया गया। खुद को फ्रेम में देखने के लिए किन्नर बिरादरी भी वहां सज-धज कर आई। उनमें से कुछ ने बोला- अच्छा लगा खुद को ऐसे देखकर।






loading...











देश के सबसे लंबे केबल ब्रिज का इनॉगरेशन मोदी कल गुजरात के भरूच में करेंगे

इस ब्रिज को बनाने में 379 करोड़ रुपए का खर्च आया है। इसकी खूबी जानना आवश्यक है




इस ब्रिज पर ज्यादा ट्राफिक होने के कारन बनाना पड़ा दूसरा ब्रिज

इस ब्रिज के शुरू हो जाने से अहमदाबाद-मुंबई नेशनल हाईवे-8 पर भरूच में लगने वाले जाम से निजात मिलने की उम्मीद है।




भरूच में नर्मदा नदी पर बने देश के सबसे लंबे एक्सट्रा डाज्ड केबल ब्रिज का मंगलवार को नरेंद्र मोदी इनॉगरेशन करेंगे। इस मौके पर पीएम एक रैली को भी एड्रेस करेंगे। केबल स्टे ब्रिज की लंबाई 1344 मीटर है। इसको बनाने में दो साल लगे जबकि 379 करोड़ रुपए खर्च हुआ।