Instagram

Inside view of Gokul Dham Society

अंदर से ऐसी दिखती है गोकुल धाम सोसाइटी और अब्दुल की सोड़ा शॉप




असली में ऐसी दिखती है गोकुल धाम सोसाइटी और अब्दुल की सोड़ा शॉप, 

Loading...

हेल्थी पनीर टिक्का पिज्जा

पिज्जा खाने मन तो करता है लेकिन हेल्थ कॉन्सस होने की वजह से खा नहीं पाते हैं. तो हम बता रहे हैं ऐसा पिज्जा जिसे आप पेट भरकर खा सकते हैं. देखें पनीर टिक्का पिज्जा की रेसिपी...



रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
कितने लोगों के लिए : 1 - 2
समय : 15 से 30 मिनट
कैलोरी : 2500
मील टाइप : वेज

  • आवश्यक सामग्री बेस बनाने के लिए सामग्री
loading...

2 कप मैदा
2 बड़े चम्मच ऑलिव ऑयल
स्वादानुसार नमक
1 छोटा चम्मच चीनी 
चुटकीभर यीस्ट

  • पिज्जा टॉपिंग के लिए

1 बारीक कटी शिमला मिर्च
1 बड़ा चम्मच पनीर छोटे क्यूब्स में कटे हुए
3 बड़े चममच बेबी कॉर्न
1/2 कप पिज्जा सॉस
2 क्यूब्स चीज़
1 छोटा चम्मच हर्ब्स धनिया, पोदीना 
1 छोटा चम्मच बेसिक पाउडर 
स्वादानुसार नमक


  • विधि

- टॉपिंग के लिए पैन में तेल डालकर तेज आंच में गर्म करें. 
- तेल गर्म होने पर इसमें सभी सब्जियां, पनीर व नमक डालकर हल्का पकाकर आंच से उतार लें.
- मैदा छान लें और इसमें इंस्टेंट यीस्ट, नमक, चीनी और ऑलिव ऑयल मिला कर गुनगुने पानी से गूंद लें.
- इसे ढककर किसी गरम जगह पर 10-15 मिनट के लिए रख दें. आटा फूल कर दोगुना हो जाएगा.
- तय समय बाद आटे की मोटी रोटी बेलकर पिज्जा बेस तैयार कर लें. (बिना ओवन के इस तरीके से बनाएं तवे पर पिज्जा )
- मीडियम आंच पर नॉनस्टिक पैन में हल्का-सा तेल डालकर गरम करें.
- तैयार पिज्जा को तवे पर रखकर निचला हिस्सा सुनहरा होने तक ढककर धीमी आंच पर पकाएं.
- अब इस पर टॉपिंग के लिए पहले सॉस की लेअर लगाएं. फिर चीज कद्दूकस कर फैलाएं. 
- फिर सब्जियों का मिश्रण फैला दें और 5 मिनट तक सेंकें. (क्या कभी आलू पिज्जा खाया है...)
- चीज पिघलने व निचला हिस्सा सुनहरा होने पर पिज्जा को आंच से उतार लें.
- तैयार पिज्जा को मिक्स हर्ब्स से गार्निश कर सर्व करें. 

बैंक में नौकरी चाहते हे तो आज ही यहाँ अपलोड करे अपना रिज़्युम

बैंक में नौकरी के अवसर, तुरंत करें अप्लाई





बैंक ऑफ इंडिया (BOI) में कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके लिए जारी विज्ञापन इस प्रकार हैं।

पदों का विवरणः सिक्योरिटी ऑफिसर, टेक्निकल ऑफिसर इत्यादि।

कुल पदों की संख्याः 32

आयु सीमाः 21 से 30 वर्ष और 25 से 40 वर्ष (पदों के अनुसार अलग-अलग)

शैक्षणिक योग्यताः मान्यताप्राप्त संस्थान से संबंधित विषय/ट्रेड में स्नातक डिग्री व अन्य योग्यताएं।

कैसे करें आवेदन

अंतिम तिथिः 12 मई 2017

कैसे करें आवेदनः इच्छुक उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर क्लिक कर सावधानीपूर्वक ऑनलाइन आवेदन करें। इसके बाद आगे की चयन प्रक्रिया के लिए उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें।

आवेदन शुल्कः GEN/OBC वर्ग-600 रुपये और SC/ST/PWD के लिए 100 रुपये शुल्क निर्धारित है।

संबंधित वेबसाइट का पताः Click Here

ग्रीन टी कब और कैसे पीनी चाहिए

अगर आप फिटनेस के बारे में सोचते हैं और फिट रहने की कोशिश करते हैं तो हो न हो, ग्रीन टी जरूर पीते होंगे. बीते कुछ सालों में ग्रीन टी की लोकप्रियता काफी बढ़ी है.



वजन कम करने वालों का तो ये पसंदीदा पेय है. इसके अलावा स्क‍िन की क्वालिटी सुधारने, मेटाबॉलिज्म बूस्ट करने और लंबे समय तक एक्ट‍िव बने रहने के लिए भी ग्रीन टी पीना फायदेमंद है. ग्रीन टी फायदेमंद है लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल भी नहीं है कि आप एक के बाद एक कई कप ग्रीन टी पी जाएं.


आमतौर पर लोग ऐसी गलती करते हैं. इसके साथ ही ग्रीन टी पीने का एक सही समय भी तय होना चाहिए, वरना ये नुकसानदेह भी हो सकता है. ग्रीन टी में कैफीन और टेनिन्स पाए जाते हैं, जो गैस्ट्रिक जूस को डाइल्यूट करके पेट को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसके बहुत अधि‍क इस्तेमाल से चक्कर आने, उल्टी आने और गैस होने जैसी प्रॉब्लम हो सकती हैं.

ग्रीन टी के फायदे पाने के लिए जरूरी है कि आप ग्रीन टी सही समय पर और सही मात्रा में लें.

अगर आपको भी ग्रीन टी के इस्तेमाल का सही समय और तरीका पता नहीं है तो ये टिप्स आपकी मदद करेंगे.

1. खाली पेट कभी भी ग्रीन टी न पिएं.

2. खाना खाने से एक या दो घंटे पहले ही ग्रीन टी पी लें.

loading...
3. कुछ लोग ग्रीन टी में दूध और चीनी मिलाकर पीते हैं. ग्रीन टी में चीनी और दूध मिलाने से परहेज करें.

4. ग्रीन टी को शहद के साथ मिलाकर पीना फायदेमंद रहेगा.

5. खाने के तुरंत बाद ग्रीन टी पीना खतरनाक हो सकता है.

6. एक दिन में दो या तीन कप ये ज्यादा ग्रीन टी पीना खतरनाक हो सकता है.
Loading...

ये भारतीय जुगाड़ की फोटो देख आप अपनी हँसी नहीं रोक पाएंगे.

ध्यान से देखने पर भी समझ में  नहीं आयेंगे ये जुगाड़ 


सोशल साइट्स पर कई ऐसी फोटोज वायरल होती हैं, जिन्हें देखकर हैरानी होती है। इनमें से कुछ फोटोज फनी तो कुछ सोशल मैसेज देने वाले होते हैं। वहीं, कुछ फोटोज जुगाड़ टेक्नोलॉजी के कारण भी पॉपुलर होते हैं। आज हम आपको जुगाड़ से जुड़ी कुछ ऐसी ही फोटोज दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप यही कहेंगे ऐसा केवल इंडिया में ही हो सकता है



loading...