Instagram

बैंक में नौकरी चाहते हे तो आज ही यहाँ अपलोड करे अपना रिज़्युम

बैंक में नौकरी के अवसर, तुरंत करें अप्लाई





बैंक ऑफ इंडिया (BOI) में कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके लिए जारी विज्ञापन इस प्रकार हैं।

पदों का विवरणः सिक्योरिटी ऑफिसर, टेक्निकल ऑफिसर इत्यादि।

कुल पदों की संख्याः 32

आयु सीमाः 21 से 30 वर्ष और 25 से 40 वर्ष (पदों के अनुसार अलग-अलग)

शैक्षणिक योग्यताः मान्यताप्राप्त संस्थान से संबंधित विषय/ट्रेड में स्नातक डिग्री व अन्य योग्यताएं।

कैसे करें आवेदन

अंतिम तिथिः 12 मई 2017

कैसे करें आवेदनः इच्छुक उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर क्लिक कर सावधानीपूर्वक ऑनलाइन आवेदन करें। इसके बाद आगे की चयन प्रक्रिया के लिए उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें।

आवेदन शुल्कः GEN/OBC वर्ग-600 रुपये और SC/ST/PWD के लिए 100 रुपये शुल्क निर्धारित है।

संबंधित वेबसाइट का पताः Click Here

ग्रीन टी कब और कैसे पीनी चाहिए

अगर आप फिटनेस के बारे में सोचते हैं और फिट रहने की कोशिश करते हैं तो हो न हो, ग्रीन टी जरूर पीते होंगे. बीते कुछ सालों में ग्रीन टी की लोकप्रियता काफी बढ़ी है.



वजन कम करने वालों का तो ये पसंदीदा पेय है. इसके अलावा स्क‍िन की क्वालिटी सुधारने, मेटाबॉलिज्म बूस्ट करने और लंबे समय तक एक्ट‍िव बने रहने के लिए भी ग्रीन टी पीना फायदेमंद है. ग्रीन टी फायदेमंद है लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल भी नहीं है कि आप एक के बाद एक कई कप ग्रीन टी पी जाएं.


आमतौर पर लोग ऐसी गलती करते हैं. इसके साथ ही ग्रीन टी पीने का एक सही समय भी तय होना चाहिए, वरना ये नुकसानदेह भी हो सकता है. ग्रीन टी में कैफीन और टेनिन्स पाए जाते हैं, जो गैस्ट्रिक जूस को डाइल्यूट करके पेट को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसके बहुत अधि‍क इस्तेमाल से चक्कर आने, उल्टी आने और गैस होने जैसी प्रॉब्लम हो सकती हैं.

ग्रीन टी के फायदे पाने के लिए जरूरी है कि आप ग्रीन टी सही समय पर और सही मात्रा में लें.

अगर आपको भी ग्रीन टी के इस्तेमाल का सही समय और तरीका पता नहीं है तो ये टिप्स आपकी मदद करेंगे.

1. खाली पेट कभी भी ग्रीन टी न पिएं.

2. खाना खाने से एक या दो घंटे पहले ही ग्रीन टी पी लें.

loading...
3. कुछ लोग ग्रीन टी में दूध और चीनी मिलाकर पीते हैं. ग्रीन टी में चीनी और दूध मिलाने से परहेज करें.

4. ग्रीन टी को शहद के साथ मिलाकर पीना फायदेमंद रहेगा.

5. खाने के तुरंत बाद ग्रीन टी पीना खतरनाक हो सकता है.

6. एक दिन में दो या तीन कप ये ज्यादा ग्रीन टी पीना खतरनाक हो सकता है.
Loading...

ये भारतीय जुगाड़ की फोटो देख आप अपनी हँसी नहीं रोक पाएंगे.

ध्यान से देखने पर भी समझ में  नहीं आयेंगे ये जुगाड़ 


सोशल साइट्स पर कई ऐसी फोटोज वायरल होती हैं, जिन्हें देखकर हैरानी होती है। इनमें से कुछ फोटोज फनी तो कुछ सोशल मैसेज देने वाले होते हैं। वहीं, कुछ फोटोज जुगाड़ टेक्नोलॉजी के कारण भी पॉपुलर होते हैं। आज हम आपको जुगाड़ से जुड़ी कुछ ऐसी ही फोटोज दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप यही कहेंगे ऐसा केवल इंडिया में ही हो सकता है



loading...


































इस वजह से मोदी-शाह की जोड़ी ने चुना योगी आदित्यनाथ को

मोदी मैजिक के सहारे यूपी में प्रचंड बहुमत से जीतकर सत्ता में आई बीजेपी ने सीएम के नाम पर फैसला करने में एक हफ्ता लगाया. लखनऊ से लेकर दिल्ली तक खूब मंथन हुआ. तमाम दावेदारों के नामों पर चर्चा हुई और अब योगी आदित्यनाथ के नाम पर मुहर लग गई है. आखिर कौन सी ऐसी वजहें रहीं जिससे योगी आदित्यनाथ यूपी की कुर्सी की रेस में सबसे आगे हो गए.


1. प्रचंड बहुमत से BJP की हिचकिचाहट खत्म
403 में 325 सीटों पर जीतकर प्रचंड बहुमत के साथ यूपी की सत्ता में आई बीजेपी के सामने सीएम के नाम को लेकर कोई दुविधा नहीं दिखी. कारण है बहुमत इतना बड़ा मिला कि मोदी और अमित शाह के सामने किसी के पक्ष में भी फैसले लेने की आजादी थी. सबसे बड़े दावेदार राजनाथ सिंह ने अपना नाम वापस ले लिया और इसके बाद योगी आदित्यनाथ केशव मौर्य और मनोज सिन्हा जैसे दावेदारों के पीछे छोड़ते हुए सीएम की रेस में सबसे आगे हो गए.

2. कट्टर हिंदुत्ववादी की छवि
योगी आदित्यनाथ संघ के भी करीबी माने जाते हैं. गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर के महंत हैं और हिंदू युवा वाहिनी के संस्थापक भी हैं. लव जेहाद और राम मंदिर जैसे मुद्दों को लेकर वे अपना कट्टर रुख अक्सर दिखाते रहे हैं. हिंदू वाहिनी के जरिए आदित्यनाथ हिन्दू युवाओं को एकजुट कर सामाजिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रवादी मुद्दों पर पूर्वांचल में माहौल अपने पक्ष में रखने में कामयाब रहे हैं. राम मंदिर निर्माण के वादे के साथ यूपी की सत्ता में आई बीजेपी के लिए योगी आदित्यनाथ की ये छवि काफी काम आ सकती है.

3. तगड़ी जमीनी पकड़ और लंबा राजनीतिक अनुभव
योगी आदित्यनाथ पांच बार से लगातार गोरखपुर के सांसद रहे हैं. योगी आदित्यनाथ गोरखपुर लोकसभा सीट से 2014 में तीन लाख से भी अधिक सीटों से चुनाव जीते थे. 2009 में दो लाख से भी अधिक वोटों से जीत हासिल की थी. पूर्वांचल की 60 से अधिक सीटों पर योगी आदित्यनाथ की पकड़ मानी जाती है. बाकी के दावेदार यहीं योगी से पीछे छूट गए.

4. पूर्वांचल पर मोदी का फोकस
2014 में जब नरेंद्र मोदी वाराणसी से लोकसभा का चुनाव लड़ने उतरे थे तभी संकेत मिल गया था कि यूपी की जंग जीतने के लिए बीजेपी पूर्वांचल पर पूरा फोकस रखेगी. लोकसभा की 80 में से 73 सीटें बीजेपी और सहयोगियों ने जीत ली. अब विधानसभा चुनाव में भी पूर्वांचल की अधिकांश सीटें बीजेपी के खाते में गई हैं. ऐसे में सीएम पूर्वांचल से होगा इसके बारे में लंबे समय से कयास लग रहे थे. हालांकि, पहले मनोज सिन्हा का नाम आगे चल रहा था लेकिन आखिरी रेस में योगी उड़ान भरते दिखे.


loading...
5. अन्य दावेदारों का कोई जमीनी आधार नहीं
यूपी सीएम की रेस में शामिल अन्य दावेदारों का कोई जमीनी आधार नहीं होना भी योगी के पक्ष में गया. योगी आदित्यनाथ पूर्वांचल की 60 से अधिक विधानसभा सीटों और कई लोकसभा क्षेत्रों में असर रखते हैं. जबकि केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आरोपों और मनोज सिन्हा की क्षेत्र में जमीनी पकड़ नहीं होना उनके खिलाफ गया. योगी आदित्यनाथ पांच बार के सांसद हैं. गोरखपुर की लोकसभा सीट से उनके इस्तीफे के बाद भी बीजेपी के उम्मीदवार की जीत लगभग पक्की है.

नमक के पानी से नहाएंगे तो होंगे ये १० फायदे


अधिकतर लोग नमक को सिर्फ खाने में यूज करते हैं। लेकिन अगर इसे नहाने के पानी में मिलाकर नहाया जाए तो यह बॉडी को कई तरह के हेल्थ बेनिफिट्स भी देता है। इसमें मौजूद मैग्नीशियम, कैल्शियम, सोडियम जैसे मिनरल्स बॉडी को इन्फेक्शन से बचाते हैं।




नमक के पानी में मौजूद तत्त्व फंगल इंफेक्शन बढ़ने से रोकता है और डेंड्रफ की परेशानी से छुटकारा मिल सकता है| आजकल डेंड्रफ का प्रॉब्लम कुछ ज्यादा हो गया है| नमक के पानी में नहाने से ये डेंड्रफ चला जायेगा


loading...

नमक के पानी से नहाने से शरीर की थकान और स्ट्रेस दूर होता है इससे ब्रेन रिलेक्स होता है और रात में नींद भी अच्छी आती है 



नमक के पानी में नहाने से ब्लड सर्क्युलेशन अच्छा होता है साथ में बालो के बेक्टेरिया भी ख़तम हो जाते है| नमक के पानी से बाल धोने से बाल हेल्धी और शाइनी बनते है 

नमक के पानी से नहाने से हड्डियों में होनेवाला दर्द से राहत मिलती है, इससे जॉइंट पैइन की प्रॉब्लम भी दूर होती है 

नमक के पानी से नहाने से मसल्स रिलेक्श होती है और मसल्स पैइन भी दूर होता है 


नमक का पानी स्किन की डेड सेल्स को निकलने में मदद करता है, जिससे स्किन सॉफ्ट और साइनी बनेगी और साथ में रंग भी खिलेगा