Instagram

अदरख की चाय के साथ अदरख की ये चीज भी है सेहत के लिए अच्छी


अदरक का इस्तेमाल हम सभी अपने-अपने घरों में करते हैं. कुछ लोग इसका इस्तेमाल मसाले के तौर पर करते हैं तो कुछ गार्निशिंग के लिए. इसके अरोमा और फ्लेवर से खाने का स्वाद बढ़ जाता है. 




कब्ज से हैं परेशान तो कीजिये यह आयुर्वेदिक उपचार 

साथ ही ये जलनरोधी, एंटीफंगल, एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल खूबियों से भी भरपूर होता है. इसकी वजह से ये एक हेल्थ टिश्यू को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता है. अदरक को कई तरह से खाया जा सकता है लेकिन चाय में इसका इस्तेमाल करना काफी फायदेमंद होता है. 
किसी को भी हे अगर केंसर तो करे ये घरेलु इलाज 


लेकिन अदरक की चाय के साथ-साथ अदरक का पानी भी स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होता है.

1. पाचन में मददगार: अदरक वाला पानी शरीर में डाइजेस्टिव जूस को बढ़ाता है. इसके सेवन से पाचन क्रिया में सुधार आता है और खाना आसानी से पच जाता है.

2. त्वचा संबंधी रोगों को दूर रखता है: अदरक का पानी पीने से खून साफ होता है और स्किन ग्लो करती है. ये पिंपल्स और स्किन इंफेक्शन के खतरे को भी दूर करता है.

3. मधुमेह को कंट्रोल करता है: अदरक का पानी डायबिटीज के मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इसके नियमित सेवन से रीर का ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल होता है. इतना ही नहीं इससे आम लोगों में डायबिटीज होने का खतरा भी कम होता है.

वियाग्रा के बदले बहेतर - लंबा सेक्स के लिए इसे अपनाये  

4. दर्द से राहत: अदरक का पानी नियमित रुप से पीने से ब्लड सर्कुलेशन ठीक रहता है और मसल्स में होने वाले दर्द से राहत मिलती है. साथ ही सिर दर्द में भी ये बहुत फायदेमंद होता है.

5. वजन कंट्रोल में रखता है: अदरक के पानी से शरीर का मेटाबॉलिज्म ठीक रहता है. इसे रोज पीने से शरीर का अतिरिक्त फैट खत्म हो जाता है.
6. कैंसर से रक्षा: अदरक में कैंसर से लड़नेवाले तत्व पाए जाते हैं. इसका पानी फेफड़ें, प्रोस्टेट, ओवेरियन, कोलोन, ब्रेस्ट, स्किन और पेन्क्रिएटिक कैंसर से रक्षा करता है.

7. रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है: अदरक का पानी शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है. हर रोज इसे पीने से सर्दी-खांसी और वायरल इंफेक्शन जैसी बीमारियों के खतरे कम हो जाता है. इसके अलावा यह कफ की समस्या को भी दूर करता है.

कि‍न्नर लोग शादी में ठुमके लगाने के अलावा ऐसी ज‍िंंदगी भी जीते हैं

अक्सर सुना है कि उनकी दुआ में असर होता है। जिसको दिल से दुआ दे दें, उनकी किस्मत संवर जाती है, जिसको बददुआ दे दें उनका नसीब बिखर जाता है। कभी वो औरत के लिबास में नजर आते हैं, तो कभी मर्दों के। उनका खुद का कोई लिबास नहीं होता। कभी दुत्कारे जाते हैं कभी झिड़के जाते हैं। खुशियों के मौके पर उनका डांस देखने के लिए लोग व्याकुल होते हैं। यही है किन्नरों की जिंदगी।


यूपी के लखनऊ में अलीगंज थाना क्षेत्र में पहली बार ट्रांसजेंडर एक्जि‍बिशन देखने का मौका राजधानी वालों को मिला। इसमें किन्नरों की लाइफ को दिखाया गया। खुद को फ्रेम में देखने के लिए किन्नर बिरादरी भी वहां सज-धज कर आई। उनमें से कुछ ने बोला- अच्छा लगा खुद को ऐसे देखकर।






loading...











देश के सबसे लंबे केबल ब्रिज का इनॉगरेशन मोदी कल गुजरात के भरूच में करेंगे

इस ब्रिज को बनाने में 379 करोड़ रुपए का खर्च आया है। इसकी खूबी जानना आवश्यक है




इस ब्रिज पर ज्यादा ट्राफिक होने के कारन बनाना पड़ा दूसरा ब्रिज

इस ब्रिज के शुरू हो जाने से अहमदाबाद-मुंबई नेशनल हाईवे-8 पर भरूच में लगने वाले जाम से निजात मिलने की उम्मीद है।




भरूच में नर्मदा नदी पर बने देश के सबसे लंबे एक्सट्रा डाज्ड केबल ब्रिज का मंगलवार को नरेंद्र मोदी इनॉगरेशन करेंगे। इस मौके पर पीएम एक रैली को भी एड्रेस करेंगे। केबल स्टे ब्रिज की लंबाई 1344 मीटर है। इसको बनाने में दो साल लगे जबकि 379 करोड़ रुपए खर्च हुआ।




लडक़े को हुआ लडक़े से प्यार, शादी करने के लिए ये भी कर डाला


कोलकाता। सच ही कहा है कि प्यार अंधा होता है, वह कब और किससे हो जाए, कोई सोच भी नहीं सकता। ऐसा ही पश्चिम बंगाल के दो लडक़ों के बीच हुआ जो आखिर शादी के रूप में परिवर्तित हो गया। उनमें से एक ने अपना सेक्स चेंज करवाया और इस प्यार को स्थायित्व प्रदान कर दिया- परिवार-समाज के सब रसूलों और विरोधों को दरकिनार कर।




यह जोड़ा है कोलकाता के श्री घटक और संजय का। 30 वर्षीय ट्रांसजेंडर महिला श्री घटक ने पिछले साल कोलकाता में पारंपरिक बंगाली रीति-रिवाज से संजय से शादी रचाई थी, जिसे अब कानूनी मान्यता मिल गई है। यह देश का पहला मामला है। 


इस शादी से पहले दोनों के बीच लंबे समय तक अफेयर चला था। श्री घटक जन्म से लडक़ा था, लेकिन वह संजय से शादी करने के लिए सर्जरी करवाकर लडक़ी बन गई है। इस शादी को कानूनी मान्यता मिलने की बात न केवल पश्चिम बंगाल बल्कि पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है, सोशल मीडिया पर भी यह शादी काफी छाई हुई है।

स्कूल में ही बढऩे लगी थीं नजदीकियां
श्री घटक कहता हैं कि जब वह आठवीं क्लास में पढ़ती थीं, तभी स्कूल में उसकी मुलाकात संजय से हुई। शुरुआत में दोनों दोस्त थे, लेकिन कुछ साल बाद एक-दूसरे को पसंद करने लगे। जब दोनों के बीच प्यार गहरा गया तो उन्होंने इस रिश्ते को शादी का रूप देने का फैसला किया। लेकिन दोनों लडक़े थे, इसलिए शादी में यह बड़ी बाधा थी। काफी सोच विचार के बाद आखिर श्री घटक ने साल 2015 में सर्जरी करवाई और अपना सेक्स चेंज करवा कर इस बाधा को खत्म कर दिया। इसके बाद साल 2016 में दोनों ने शादी रचा ली।


पुरानी बातों को याद करते हुए श्री घटक कहती हैं, ‘मुझे संजय से वैसे ही प्यार हुआ जैसे किसी लडक़ी को किसी लडक़े से होता है। प्यार लिंगभेद के आधार पर ही नहीं होता, दिलों के बीच होता है।’ उसके मुताबिक, शुरुआत में जब उसने संजय के साथ प्यार होने की बात घरवालों को बताई तो वे काफी गुस्सा हुए, पिटाई भी हुई। ऐसा ही कुछ संजय के घर में भी हुआ। इसके बाद भी दोनों ने कभी एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ा।

गन्दी हे पर ज्यादा पैसे में नोकरी करनी हे तो करना पड़ता हे इस १० गन्दा काम

लोग अपनी काफी अच्छी नोकरी को भी अच्छी नहीं मानते हे, कही आप ऐसा काम तो नहीं कर रहे है ना, कई लोगो को मज़बूरी में ऐसे काम करने पड़ते है 

दुनिया में ऐसे कई अजीबोगरीब जॉब्स हैं, जिनके बारे में जानकर हैरानी होती। कहीं नाला साफ करने का काम तो कहीं कुत्ते-बिल्लियों का खाना टेस्ट करने का काम। ये ऐसे जॉब हैं, जिन्हें शायद ही कोई करना चाहेगा। हालांकि, इन जॉब्स के ऑफर हर जगह नहीं है। आज हम आपको 10 ऐसे ही जॉब के फोटो दिखाने जा रहे हैं, जिनके बारे में शायद आप नहीं जानते होंगे।



हाथी की सफाई करता हुआ एक शख्स, इस काम को करना इतना आसान नहीं है। हालांकि, विदेशों में इस काम के लिए अच्छे-खासे पैसे मिलते हैं।





Mail Online ने हाल ही में अजीबोगरीब जॉब्स के फोटोज शेयर की हैं। इनमें कोई नाला साफ करते हुए नजर आ रहा है, तो कोई कुत्ते और बिल्ली का खाना टेस्ट कर रहा है। अब जरा इस तस्वीर को ही देखिए, आप सोच रहे होंगे कि भला ये लोग कर क्या रहे हैं। आपको बता दें कि ये लोग डियोड्रेंट ब्रांड के इंप्लॉय हैं, जिनका काम है अंडर आर्म को सूंघ कर उसके फ्रिक्वेंसी को चेक करना। इस काम के लिए उन्हें अच्छी खासी रकम भी मिलती है।




 फोटो है नाला साफ करने वाले एक भारतीय का, जो बिना किसी सुरक्षा के नाले में जाने की तैयारी कर रहा है।



कुत्ते-बिल्लियों का खाना टेस्ट करने का जॉब है इनका (Simon Allison)।



टारगेट प्रैक्टिस करवाने का जॉब है इनका, काफी रिस्की है।




ऐसी जगह पर कोई भी व्यक्ति काम नहीं करना चाहेगा, जहां बिजली के तारों का ऐसा जाल हो।



रोलर कोस्टर का नाम सुनकर किसी की भी हालत खराब हो जाती है, ऐसे में सोचिए इस शख्स को अकेले जाकर पूरे सिस्टम को चेक करना होता है। वाकई में काफी कठिन काम है।



फोटो डालने वाले के अनुसार, इस व्यक्ति को बन्दर जैसी शक्ल बनाने के लिए हायर किया गया, ताकि बंदरों के आक्रमण से बचा जा सके।



क्या आप इतनी कम जगह में काम कर सकते हैं?





इतनी बड़ी कप, सांस भी लेना मुश्किल हो जाता होगा।