मोजे में नींबू रखने के ये फायदे
मोजे में नींबू रखने के ये फायदे जान हैरान हो जाएंगे
गर्मी के मौसम आता हैं औरअपने साथ न जाने कितनी तरह की बीमारियां साथ लेकर आ जाती है। चाहें वह सेहतसंबंधी हो या फिर स्किन संबंधी समस्या हो। इस मौसम में आप जरा सा भी चूके तो आपकी सेहत खराब हो सकती है। इस मौसम में दूसरे मौसम में ज्यादा खुद का ख्याल रखना पडता है।
गर्मी के मौसम में हमारी चेहरे और स्किन में तो बुरा प्रभाव पडता ही है। साथ ही हमारे पैरों की एडिया बुरी तरह फट जाती है। इसके लिए आप मार्केट से विभिन्न तरीके के लोशन और क्रीम लेकर आते है। जिससे कि इस समस्या से निजात मिल जाएं, लेकिन कुछ समय बाद फिर ये समस्या हो जाती है।
अगर आप भी फटी एडियों से परेशान हैं। जिसके कारण आपको शर्मिंदा का सामना करना पड़ रहा है तो हम आपको अपनी खबर में ऐसे उपाय के बारें में बता रहे है। जिससे आपको फटी एडियों से हमेशा के लिए आराम मिल जाएगा। जानिए इस उपाय के बारें में।
आमतौर में नींबू हमारी हेल्थ के साथ-साथ सौंदर्य के लिए भी काफी फायदेमंद है, लेकिन आप जानते है। इसके इस्तेमाल से आप सिर्फ फटी एडियों से ही निजात नहीं पाएगे बल्कि आपको पैरों को गोरा, मुलायम और साफ करेगा। जानिए इसके इस्तेमाल के बारें में।
रात में सोते समय नींबू के टुकड़ों मोजे में रखकर पहने और फिर सोएं। इसके लिए एक बड़े साइज का नींबू लें जिससे पूरी एड़ी कवर हो जाए। इसे बीच से काटकर एडियों में ठीक ढंग से लगा लें और ऊपर से मोजा पहन लें। इससे रात भर आपकी एडि़यां मॉश्चराइज होती रहेंगी और फटी एडि़यों की समस्या भी खत्म हो जाएगी।
आप चाहे तो मोजे में नींबू को एक से दो घंटे भी रख सकते हैं। अच्छे रिजल्ट के लिए पूरी रात नींबू को पैरों में रखा रहने दें।
नींबू का रस केमिकल पीलिंग के तौर पर काम करता है जो एड़ियों की फटी और ड्राई स्कीन हटा कर इसे सॉक्ट और मॉश्चराइज करता है।
आमतौर में नींबू हमारी हेल्थ के साथ-साथ सौंदर्य के लिए भी काफी फायदेमंद है, लेकिन आप जानते है। इसके इस्तेमाल से आप सिर्फ फटी एडियों से ही निजात नहीं पाएगे बल्कि आपको पैरों को गोरा, मुलायम और साफ करेगा। जानिए इसके इस्तेमाल के बारें में।
रात में सोते समय नींबू के टुकड़ों मोजे में रखकर पहने और फिर सोएं। इसके लिए एक बड़े साइज का नींबू लें जिससे पूरी एड़ी कवर हो जाए। इसे बीच से काटकर एडियों में ठीक ढंग से लगा लें और ऊपर से मोजा पहन लें। इससे रात भर आपकी एडि़यां मॉश्चराइज होती रहेंगी और फटी एडि़यों की समस्या भी खत्म हो जाएगी।
आप चाहे तो मोजे में नींबू को एक से दो घंटे भी रख सकते हैं। अच्छे रिजल्ट के लिए पूरी रात नींबू को पैरों में रखा रहने दें।
नींबू का रस केमिकल पीलिंग के तौर पर काम करता है जो एड़ियों की फटी और ड्राई स्कीन हटा कर इसे सॉक्ट और मॉश्चराइज करता है।
Thought of Dhirubhai Ambani
Positive Thought
यदि आप दृढ संकल्प और पूर्णता के साथ काम करेंगे तो सफलता ज़रूर मिलेगी
Get Free Pendrive
Soch Badlo Desh Badlo सोच बदलो देश बदलो
View More : Positive Quotes
Subscribe to:
Comments (Atom)

